टटका खबर | Latest News

[angika news][bigposts]

अंगदेश खबर | angdesh news

[angdesh][bsummary]

देश-प्रदेश खबर | National News

[Angika National][twocolumns]

अंग क्षेत्र के स्टेशनों में अंगिका में सूचना देने की की गई मांग

भागलपुर : मंदारहिल-हंसडीहा नई रेल लाइन के उद्घाटन के लिए जाने के क्रम में रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी शनिवार सुबह 8.34 बजे भागलपुर स्टेशन
पहुंचे। उनके पहुंचते ही विभिन्न संगठनों ने मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस्टर्न बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल व उपाध्यक्ष
बनवारी लाल खेतान द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मंडल रेल कार्यालय के लिए पर्याप्त धन राशि का बजट में प्रावधान, मंडल प्रबंधक की नियुक्ति, भागलपुर-बड़हरवा
रेल लाइन का दोहरीकरण व विद्युतीकरण, भागलपुर-हावड़ा के बीच दुरन्तो एक्सप्रेस, भागलपुर से बरौनी, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए दिल्ली तक एवं भागलपुर से
जयपुर तक ट्रेन चलाने की मांग की गई। भागलपुर-यशवंतपुर, भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने, बांका
से हावड़ा और दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने, भागलपुर में हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव, सबौर व नाथनगर को आदर्श स्टेशन बनाने, भागलपुर स्टेशन
पर यात्री निवास बनाने आदि की भी मांग की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सौंपे ज्ञापन में भागलपुर में मंडल रेल
कार्यालय की अविलंब स्थापना, भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने, नवगछिया स्टेशन को एनएच-31 से जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर का
निर्माण कराने, भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में पैंट्रीकार जोड़ने, पटना-कोलकाता जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर होकर करने, गरीब रथ व
भागलपुर-यशवंतपुर का परिचालन नियमित करने, नवगछिया में सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने, भागलपुर-बड़हरवा रेल लाइन का दोहरीकरण,
भोलानाथ पुल के पास फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, भागलपुर स्टेशन के दक्षिणी भाग में टिकट काउंटर खोलने की मांग की है। इनके साथ रामविनोद सिंह,
इस्माइल खान, विपिन बिहारी यादव, हाजी मो. मोनाजीर, संजय राणा, सफारूल आलम आदि थे। नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने सौंपे ज्ञापन में
भागलपुर में डीआरएम कार्यालय जल्द खोलने, भागलपुर स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र में टिकट काउंटर व फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने, भागलपुर से चलने
वाली एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने, कोटा होकर चलने वाली अजमेरशरीफ एक्सप्रेस को जयपुर होकर चलाने, भागलपुर-लुधियाना, भागलपुर-लखनऊ
के लिए ट्रेन चलाने आदि की मांग की गई है। अंग उत्थानान्दोलन समिति के अध्यक्ष गौतम सुमन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कवि गोपाल सिंह नेपाली के
नाम पर भागलपुर से बेतिया ट्रेन चलाने, जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को अंग-बंग एक्सप्रेस, भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को कर्ण या सती बिहुला
एक्सप्रेस नामित करने, अंग क्षेत्र के स्टेशनों में अंगिका में सूचना देने आदि की मांग की गई है। इस मौके पर पारसकुंज, डॉ. जयन्त जलद आदि मौजूद थे।

Source : http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-9970063.html

No comments: