टटका खबर | Latest News

[angika news][bigposts]

अंगदेश खबर | angdesh news

[angdesh][bsummary]

देश-प्रदेश खबर | National News

[Angika National][twocolumns]

आज सॆं तीन दिन केरॊ पटना लिटरेचर फेस्टिवल शुरू : अंगिका, हिंदी, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, मगही,बज्जिका, अंग्रेजी लिटरेचर एक मंच पॆ

पटना : आज से सेकेंड पटना लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज बिहार के सीएम द्वारा सुबह दस बजे किया जाएगा. दैनिक जागरण, नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिग आ‌र्ट्स और बिहार सरकार के आर्ट, कल्चर एंड यूथ डिपार्टमेंट द्वारा पटना म्यूजियम में आर्गनाइज इस तीन दिनों के फेस्टिवल में लिटरेचर के साथ-साथ कल्चर के कई इवेंट होंगे. इसके बारे में नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिग आ‌र्ट्स के फाउंडर डायरेक्टर डॉ अजित प्रधान ने बताया कि ऐसे फेस्टिवल का उद्ेश्य लिटरेचर और आर्ट के विभिन्न एरिया से जुडे़ प्रोफेशनल को एक मंच पर लाना है.[wzslider autoplay="true"]

इंडियन लैंग्वेज के लिटरेचर एक साथ

हिंदी, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका के साथ-साथ अंग्रेजी लिटरेचर इसमें शामिल हैं. जिसमें कई नामचीन आर्थर की बुक्स और उसके सोशल कांटेक्स्ट के बारे में लोग रू-ब-रू होंगे. मैथिली के बारे में डिस्कशन किया जाएगा. इस सेशन में देव नंदन सिंह के द्वारा एडिटेड बुक सक्ताप्रमोध की लांचिंग संस्था के एडवाइजर पवन कुमार वर्मा द्वारा किया जाएगा. प्रोग्राम की शुरुआत लिटरेचर जगत वे बडे़ नाम जो अब नहीं हैं को ट्रिब्यूट देकर किया जाएगा.

हर शेसन होगा खास

इस फेस्टिवल में ब्0 इनलाइटिंग सेशन होंगे जिसमें हर सेशन अपने खास है. इन्हीं में से एक सेशन में है 'मुझको भी तरकीब सिखा दे'. इसमें फिल्मी हस्ती गुलजार के साथ यतिंद्र मिश्रा बात करेंगे. जिसमें लिटरेचर का यूज हिन्दी सिनेमा में कम हो रहा है. इस दौरान फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. आज संजय कुमार की फिल्म 'आरोपित पहचान के पार' दिखायी जाएगी. प्रोग्राम में बांसुरी और वोकल की जुगलबंदी प्रस्तुत की जाएगी.

प्रोग्राम में ये हैं शामिल

आलोक धनवा, आलोक राय, अनुभव सिन्हा, अरूणेश नीरन, अशोक वाजपेयी, बाबा हलधर, चन्द्रकिशोर झा, पवन वर्मा, नमिता गोखले , विक्रम शेठ, और उषा किरण खान सहित कई नाम है. ये सभी प्रोग्राम होस्ट करेंगे.

(Source: http://inextlive.jagran.com/three-days-literature-starts-from-friday-11095)

No comments: