अंग उत्थान आंदोलन समिति का रथ कटिहार पहुंचा
कटिहार : अंगिका को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने व इसके अधिकार और सम्मान को लेकर जनजागृति पैदा करने के उद्देश्य से अंग उत्थान
आंदोलन समिति का रथ गुरुवार की देर शाम कटिहार पहुंचा। रथ यात्रा के साथ चल रहे गौतम सुमन ने बताया कि अंगिका भाषा के प्रति अंग वासियों में चेतना
जगाने तथा उसके अधिकार-सम्मान को लेकर आगे आने का काम किया जा रहा है। आने वाले 10 दिसंबर को पटना में विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
उन्होंने अंग क्षेत्र के लोगों से अपनी भाषा को लेकर एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 10 दिसंबर को रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
रथ यात्रा में महासचिव डॉ. जयंत जलद, राघवेंद्र सहाय, जयकरण सत्यार्थी, ब्रजभूषण शर्मा, गौतम चौरसिया, संगीत सुमन, नवज्योति सिंहा सहित अनेक लोग
शामिल हैं। अंगिका जागरण अभियान को लेकर यह रथ यात्रा पूर्णिया, किशनगंज, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, बेगुसराय, भागलपुर होकर पटना पहुंचेगी।
Source: http://www.jagran.com/bihar/katihar-9896926.html
आंदोलन समिति का रथ गुरुवार की देर शाम कटिहार पहुंचा। रथ यात्रा के साथ चल रहे गौतम सुमन ने बताया कि अंगिका भाषा के प्रति अंग वासियों में चेतना
जगाने तथा उसके अधिकार-सम्मान को लेकर आगे आने का काम किया जा रहा है। आने वाले 10 दिसंबर को पटना में विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
उन्होंने अंग क्षेत्र के लोगों से अपनी भाषा को लेकर एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 10 दिसंबर को रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
रथ यात्रा में महासचिव डॉ. जयंत जलद, राघवेंद्र सहाय, जयकरण सत्यार्थी, ब्रजभूषण शर्मा, गौतम चौरसिया, संगीत सुमन, नवज्योति सिंहा सहित अनेक लोग
शामिल हैं। अंगिका जागरण अभियान को लेकर यह रथ यात्रा पूर्णिया, किशनगंज, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, बेगुसराय, भागलपुर होकर पटना पहुंचेगी।
Source: http://www.jagran.com/bihar/katihar-9896926.html

No comments:
Post a Comment