टटका खबर | Latest News

[angika news][bigposts]

अंगदेश खबर | angdesh news

[angdesh][bsummary]

देश-प्रदेश खबर | National News

[Angika National][twocolumns]

बिहार, झारखंड में मनसा पूजा की चहल-पहल

जामताड़ा : जिले भर में मनसा पूजा धूमधाम से मनाई गई है। हर तरफ पूजा को लेकर भारी चहल-पहल व्याप्त है। अंगवासी के साथ-साथ बंगलाभाषी भी इसे
काफी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। गुरुवार को संजोत, शुक्रवार को उपवास के बाद शनिवार से पूजा शुरू हो गई। पूरे महीने चलनेवाले इस पर्व को लोग अलग-अलग
तिथियों में मनाते हैं। फल प्रसाद से मां की पूजा करने के बाद बकरे की बलि देने की प्रथा इस पर्व में है। मनसा पूजा को लेकर शनिवार को बाजार में आम दिनों
की अपेक्षा काफी कम भीड़ रही। ईद के कारण मुख्य बाजार में थोड़ी चहल पहल थी। जबकि मनसा पूजा करनेवाले लोग एवं दुकानदार भी बाजार से दूर रहे।

बिंदापाथर : क्षेत्र के प्रजापेटिया, बिंदापाथर, मूड़ायाम, पहाड़पुर आदि गांवों में प्रतिमा स्थापित कर मां मनसा की पूजा अर्चना की गई।

मिहिजाम : शहर के वार्ड नंबर 15 में प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा की गई। शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस पूजा की धूम रही।

नाला : प्रखंड क्षेत्र के मोहजोड़ी, दुमदमी, पिंडारगड़िया, शहरपुर आदि गांवों में मनसा देवी की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा अर्चना की। कुंडहित : क्षेत्र के केवट
टोला, सराकपाड़ा, भांगाहीड़, वनकाटी, भूईयापाड़ा, पालाजोड़ी, अंबा, बागडेहरी आदि गांवों में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मां मनसा की पूजा अर्चना की।

No comments: