टटका खबर | Latest News

[angika news][bigposts]

अंगदेश खबर | angdesh news

[angdesh][bsummary]

देश-प्रदेश खबर | National News

[Angika National][twocolumns]

शंभू (भोलेनाथ) से मिलने रोज 105 किमी दौड़ते हैं शंभू

सुल्तानगंज : यूं तो कई कांवरिये और डाकबम सुल्तानगंज से गंगा जल भर कर देवघर स्थित बैजनाथ महादेव को अर्पित करते हैं। लेकिन 60 वर्ष के
शंभू ने पूरे सावन में सुल्तानगंज से जल भरकर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने का संकल्प लिया है। ये रोज 105 किमी की सुल्तानगंज से देवघर तक की यात्रा
डाकबम के रूप में करते हैं। नक्सली वारदातों के लिए चर्चित जिला अरवल के कुर्धा थाना के जगदीशपुर निवासी शंभू ने इस सावन में नया कीर्तिमान बनाने का
संकल्प लिया है। वे आषाढ़ की गुरु पूर्णिमा से ही प्रतिदिन डाक बम के रूप में देवघर जाकर जल चढ़ा रहे हैं। कुछ पुराने डाक बमों ने बताया कि शंभू 22 दिनों से
लगातार सुल्तानगंज से गंगाजल भर कर देवघर स्थित शिवलिंग को चढ़ा रहे हैं। शंभू बताते हैं कि बाबा से वे कुछ नहीं, सिर्फ लोगों के लिए सद्बुद्धि मांगते हैं।
यदि सभी लोगों में सद्बुद्धि आ जाएगी तो विश्व में शांति स्थापित हो जाएगी। इनके सहयोग में टाटा के अजीत बम रोज इनके साथ रहते हैं। मकंदपुर (नवगछिया)
के शंभू प्रसाद चौधरी एवं संजय कुमार चौधरी बताते हैं कि उन लोगों के अलावा अन्य डाक बमों के सहयोग से दैनिक डाक बम शंभू सिंह की मदद की जा रही है।
शंभू रोज मार्शल गाड़ी से देवघर से वापस सुल्तानगंज लौटते हैं। इसमें रोज तीन हजार रुपये का खर्च आता है। शंभू बताते हैं कि अभी तक न्यूनतम 14 एवं
अधिकतम 17 घंटों में वे बाबाधाम पहुंचे हैं।

( Source: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-10642828.html )

No comments: